IND Vs ENG: तीसरे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करने की वजह से शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम को एक चिंताजनक खबर मिली। टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा(Jadeja) को मैच खत्म होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में करारी हार मिली। इंग्लैंड(England) ने पारी और 76 रन से लीड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 278 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भारत ने महज 78 रन ही बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर 354 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। जानकारी के मुताबिक जडेजा के घुटने में चोट लगी थी जिसका स्कैन(Skan) कराया गया है। हालांकि उनकी चोट को लेकर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।