IND VS ENG: लीड्स में शर्मनाक पारी की हार के बाद टीम इंडिया ओवल(OVEL) टेस्ट में उतरेगी, लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को ‘गुरुमंत्र’ दिया है। उन्होंने टीम से कहा है कि ‘लार्ड्स(LORDS) को याद करें, लीड्स को भूल जाए’। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज से खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। इस दौरान शास्त्री(SHASHTRI) ने कोहली और रोहित शर्मा के बीच कथित अनबन की खबरों पर भी खुलकर बात की।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
शास्त्री ने कहा कि दोनों स्टार क्रिकेटरों के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई। रिपोर्ट्स(REPORTS) के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर रोहित के बीच अनबन हुई थी, लेकिन इस खबर की कभी पुष्टि नहीं हुई। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘ मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। इसलिए जब लोग मुझसे इसके बारे पूछते थे, तो मैं कहता हूं कि जो आपने देखा, वह मैंने नहीं देखा। हमेशा से दोनों के बीच समन्वय(SAMNVAY) रहा है।