IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) के आगाज में महज एक दिन बचा है। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिच को लेकर माइंड-गेम(Mind Game) खेलते हुए इशारा किया कि टेस्ट सीरीज के दौरान पिच पर एक्स्ट्रा ग्रास(Extra Grass) नजर आ सकती है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
एंडरसन ने कहा कि जिस तरह से भारत ने इस साल के शुरू में अपनी घरेलू मैदानों पर अनुकूल पिचें बनाई थीं, उसी तरह से इंग्लैंड को भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तेज और उछाल वाली अच्छी पिचें तैयार करनी चाहिए। सीरीज का पहला मैच बुधवार को नॉटिंघम(Nantingham) में शुरू होगा।
एंडरसन(Adorsan) ने कहा, ‘अगर हम पिच पर थोड़ा घास छोड़ते देते हैं तो मुझे नहीं लगता कि भारत को कोई शिकायत हो सकती है, क्योंकि भारत के पिछले दौरे में हम निश्चित तौर पर उनके अनुकूल परिस्थितियों में खेले थे।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपने फायदे के लिए घरेलू परिस्थितियों(Home Condition) का इस्तेमाल किया और मेरा मानना है कि दुनिया भर में बहुत सी टीमें ऐसा करती हैं।