IND VS ENG: दिनेश कार्तिक को लगता है कि मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो(Jhony Beyresto) को पहले टेस्ट में आउट करने के बाद चुप होने का इशारा करना अनावश्यक था। उनका मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर(International carier) में आगे बढ़ते हुए इन चीजों को समझ जाएगा। सिराज विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए काफी आक्रामक हो गए थे और ड्रा रहे इस टेस्ट में कई बार दोनों को उलझते हुए देखा गया।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे द टेलीग्राफ(the Teligraph) में कार्तिक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि सिराज का बल्लेबाज को आउट करके चुप रहने का इशारा कराना अनावश्यक था। आप पहले ही उसे आउट कर चुके हैं, तो इसकी जरूरत क्यों? अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में सिराज(Siraj) के लिए यही पहली सीख है।