IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत(India) ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत ने पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में जबरजस्त वापसी की है। भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में रोहित (Rohit) शर्मा, लोकेश राहुल और पुजारा की शानदार पारी की बदौलत दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में खड़ा है।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
भारत के पास इस समय 171 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। शनिवार को एक ऐसा मौका भी आया, जब पुजारा की बैटिंग से इंग्लिश (English) गेंदबाज परेशान हो गए और उनका ध्यान भटकाने के लिए उनसे पंगे लेने लग गए। लेकिन यहां पुजारा ने अपने स्टाइल(Style) से उनका काम नहीं बनने दिया। पुजारा ने ओवर्टन की चौथी गेंद को डिफेंस किया तो बॉल सीधे ओवर्टन के हाथ में चली गई।
#IndvsEng Overton do not mess with him.. he will make you to ball for 2 days !!
Agressive Pujara pic.twitter.com/zMrrg7Un8l — Kirtisagar Manik
(@kirrrtis_) September 4, 2021
पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल
इसके बाद इंग्लिश बॉलर ने गेंद को पुजारा पर वापिस थ्रो करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने थ्रो नहीं किया। यहां सबकी नजरें पुजारा पर थीं कि वे इसपर कैसा रिएक्शन (reaction) देते हैं। पुजारा ने अपनी ख्याति के अनुरूप इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया। इस पूरे वाकये को रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइकर (non stykar) एंड पर खड़े होकर देख रहे थे। इन वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं।