IND Vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने रविवार को कहा कि ड्रॉ(Draw) समाप्त हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन(Last Day) अगर कम से कम 40 ओवर का खेल होता तो उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों(Indian Batsman) के खिलाफ मौका बना सकते थे। मैच के पांचवें और अंतिम दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जो रुट ने कहा खेलने और देखने के लिहाज से शानदार टेस्ट मैच(Test Match)।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
सीरीज की शानदार(Shandar) शुरुआत और उम्मीद करते हैं कि अगले मैचों में भी यही देखने को मिलेगा। हमें निश्चित तौर पर विश्वास था कि हम जीत सकते हैं। हमें पता था कि अगर हम कैच लपकें और फील्डिंग(Fielding) में तत्परता दिखाएं तो हमारे पास मौका होता। ये शर्मनाक है की मैच हो नहीं पाया।