Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND VS ENG: पहले ही मैच से प्रसिद्धि पाई तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने, पहले स्पेल के बाद हुए और खतरनाक

IND VS ENG: पहले ही मैच से प्रसिद्धि पाई तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने, पहले स्पेल के बाद हुए और खतरनाक

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पुणे के क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये पहले वन डे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया है। इस प्रकार तीन वन डे मैचों की सीरीज में भारत 1—0 से आगे हो गया है। भारत सबसे पहले अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर 317 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 251 रनों के स्कोर पर ही आलआउट हो गयी।

पढ़ें :- बॉलर के प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी गेंद; पिच पर ही तोड़ दिया दम

और इस तरह अंग्रेज ये मैच 66 रनों से हार के सीरीज में 1—0 से पीछे हो गये। एक समय इंग्लैंड इस मैच में जीत की कगार पर खड़ा नजर आ रहा था। भारत से मिले 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट गवाएं 135 रन बना लिए थे। दोनो ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो जोरदार तरीके से शॉट लगा रहे थे। भारत के सभी गेंदबाज बेअसर नजर आ रहे थे।

भारत के लिए कल के मैच से वन डे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे थे। दोनो बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्स रहे थे। पहले स्पेल में अपने द्वारा फेंके गये 3 ओवरों में कृष्णा ने 11 की औसत से रन लुटाए। लेकिन कहानी बननी अभी बाकी थी। कृष्णा के हांथ में गेंद दूसरा स्पेल डालने के लिए आई।

इस दौरान उन्होंने जेसन रॉय को आउट कर के भारत को पहली सफलता दिलाई। मैच खत्म होने के बाद उनके नाम पर चार विकेट दर्ज हो चुके थे। पहले ही मैच में बेन स्टोक्स,जेसन रॉय,सैम बीलिंग समेत टॉम करन को उन्होंने आउट किया। अपने पहले ही वन डे मैच में चार विकेट लेने का कारनामा करने वाले कृष्णा भारत के पहले क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने पूरे मैच में 8.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके, जो वनडे डेब्यू में किसी भी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।

कृष्णा ने इस मैच के दौरान वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर नोएल डेविड का 24 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्पिन गेंदबाज डेविड ने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जो वनडे डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड था। मैच जीतने के बाद कृष्णा ने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज के तौर पर पहचान बनाना चाहते हैं, जो साझेदारी तोड़ने और गेंद को ‘हिट द डेक’ (पिच पर तेजी से टप्पा खिलाने) के लिए जाना जाए।

 

पढ़ें :- IPL Match Today: लखनऊ वाले आज मांगेंगे MI की जीत की दुआएं; प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करने उतरेगी SRH
Advertisement