IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से भारत के लिए राहत की खबर है। ओवल टेस्ट में इंग्लैंड जेम्स एंडरसन(Adarshon) या फिर ओली रॉबिन्सन में से किसी एक गेंदबाज को रेस्ट दे सकता है। इसके संकेत इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड(Silver wood) ने दिए हैं।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
भारत और इंग्लैंड(England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस समय सीरीज 1-1- से बाहर है। क्रिस सिल्वरवुड ने कहा,’ “मैं इन्हें ब्रेक(Break) नहीं देना चाहता। हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है। टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है।’