Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG: एक खास मामले में, जेम्स एंडरसन ने तोड़ा सचिन तेंदुल्कर का विश्व रिकार्ड

IND Vs ENG: एक खास मामले में, जेम्स एंडरसन ने तोड़ा सचिन तेंदुल्कर का विश्व रिकार्ड

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मैदान पर उतरे, उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एंडरसन ने एक खास मामले में मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster)सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। होम ग्राउंड्स पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब एंडरसन(Adarson) के नाम दर्ज हो गया है।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर

इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एंडरसन और तेंदुलकर के नाम दर्ज था। इस सीरीज के पिछले ही टेस्ट मैच में एंडरसन ने तेंदुलकर की बराबरी की थी। एंडरसन इंग्लैंड में अपना 95वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर(tendulkar) ने अपने करियर में कुल 94 टेस्ट मैच भारतीय जमीन पर खेले। इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग(ponting) हैं, जिन्होंने 92 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं।

Advertisement