Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने खेला अपनी जिन्दगी का सबसे अच्छा शॉट, पूर्व महान क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने खेला अपनी जिन्दगी का सबसे अच्छा शॉट, पूर्व महान क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND Vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jaspret Bumrah) छाए हुए हैं। बुमराह गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं। बुमराह ने 34 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और पहली पारी में भारत को 278 रनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। बुमराह ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का भी लगाया।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
पढ़ें :- Mike Tyson vs Jake Paul Fight : बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को 27 वर्षीय जेक पॉल ने हराया , जीते ₹338 करोड़

 

उन्होंने यह छक्का सैम कुरैन(Sam Curran) की गेंद पर पुल करके लगाया। बुमराह के इस जोरदार सिक्स को देखकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर9Sachin Tendulkar) काफी हैरान रह गए। मास्टर ब्लास्टर बुमराह के इस शॉट के इतने मुरीद हुए कि वे खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक सके। तेंदुलकर ने कठिन हालात में खेले गए बुमराह की इस पारी की जमकर तारीफ की है। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ पुछल्ले बल्लेबाजों(Batsman) की ओर से बनाए गए अहम रनों की वजह से टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिली। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड पीछे रहकर कैसे जवाब देता है। वैसे जसप्रीत बुमराह ने आज अपनी जिंदगी(Life) का सबसे अच्छा शॉट खेला।’

Advertisement