IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड(India Vs England) के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। एंडरसन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल(Lokesh Rahul) को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज(Third Bowler) बन गए।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
Congratulations @jimmy9 Fantastic to see a fast bowler get up there. #legend @ECB_cricket
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 6, 2021
इंग्लिश तेज गेंदबाज ने इस मामले में भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए कुंबले(Kumbale) ने अब एंडरसन को बधाई दी है। एंडरसन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट(test Cricket) में 621 विकेट हो गए हैं और अब उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708) ही हैं।