IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मोहम्मद सिराज(SIRAJ) के साथ एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है, इसको शेयर करते हुए उन्होंने इस युवा तेज गेंदबाज के लिए एक खास मैसेज लिखा है। मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट लिए। लक्ष्मण(LAKSHMAN) ने जो फोटो शेयर की है, उसमें सिराज को वह ऑटोग्राफ(AUTOGRAPH) देते नजर आ रहे हैं। सिराज के साथ की फोटो शेयर करते हुए लक्ष्मण ने लिखा, ‘मैं सिराज से पहली बार हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल अजीम के घर मिला था। और इंटरनेशनल क्रिकेट में सिराज की प्रोग्रेस(PROGERES) देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। उसकी लाइफ सिखाती है कि आप मेहनत और इच्छाशक्ति के साथ जीवन में क्या हासिल कर सकते हैं। More power to you young man’
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका
Met him for the first time at frmr Hyderabad great Abdul Azeem’s residence. And I feel so proud to see the rapid progress #Siraj has already made in intern’al cricket.
His life is another testament of what one can achieve through hardwork & will-power.More power to you young man pic.twitter.com/MHjezzlzxz— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 17, 2021