IND Vs ENG: इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत को बैकफुट(Bookfoot) पर धकेल दिया है। लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 78 रनों पर ढेर हो गई। भारत और उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइलक वॉन (wan)ने बयान दिया है। वॉन ने भारतीय टीम के जख्मों पर फिर नमक छिड़कते हुए कहा है कि मेहमान टीम की मंशा(mansha) अब जीत के लिए खेलने की नहीं है।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
पूर्व कप्तान ने साथ ही चेतेश्वर पुजारा की खराब बल्लेबाजी(batsman) पर भी जमकर निशाना साधा है। वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा, ‘ भारत अब यह सोच रहा होगा कि हमें इस मैच को जीतने के लिए नहीं खेलना है। भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। ली़ड्स(Lisds) के बाद भी अभी दो और दो टेस्ट मैच होने बाकी हैं। भारत ने लॉर्ड्स(lords test) टेस्ट जीता और लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। हालांकि अभी भारत के लिए सबकुछ खत्म नहीं हुआ है।’