Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG: अब इंग्लैंड की टीम गलती से भी इस तेज गेंदबाज को गुस्सा नहीं दिलाएगी, ना पंगा लेगी- जहीर खान

IND Vs ENG: अब इंग्लैंड की टीम गलती से भी इस तेज गेंदबाज को गुस्सा नहीं दिलाएगी, ना पंगा लेगी- जहीर खान

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND Vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स(LORDS) टेस्ट में जीत दर्ज की वह काबिल ए तारीख रही। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बातें इस मैच के बाद लगातार हो रही है। जिस तरह से उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी(BOWLING) की वो लाजवाब रही।

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान(JAHIR KHAN) ने उनकी तारीफ की है और कहा कि अब इंग्लिश टीम कभी भी इस गेंदबाज को गुस्सा नहीं दिलाएगी। जहीर ने कहा, “अगर गुस्सा होने के बाद भी खुदकर संभालकर रख सकते हैं और इस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं तो मुझे लगता है उनको कभी कभार विरोधी (VIRODI)टीम द्वारा ऐसे तंग किया जाना चाहिए।

Advertisement