नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में दोनो टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ये मैच दोनो टीमों के लिए महत्वपूर्ण मैच है। सीरीज के बचे हुए मैचों के परिणाम के आधार पर ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होना है।
पढ़ें :- VHT Semi Final 2: आज दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र की भिड़ंत; जीतने वाली टीम कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी फाइनल
England batsman as soon as they come on the wicket #INDvENG pic.twitter.com/vDpRgrsnP1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 24, 2021
न्यूजीलैंड की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चूकि है। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 112 रनों के कुल योग पर ही अंग्रेजों को वापस पवेलियन भेज दिया। इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने इंग्लिश टीम को ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर के ट्रोल किया है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
इस वीडियो में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भाषण देते दिखायी दे रहे हैं। वो क्या कह रहे है आप भी सूने। सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इनके और अन्य टीमों के खिलाड़ियों के बीच सोशल प्लेटफार्म पर ऐसे हंसी मजाक होते रहते हैं।