IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसे भारत ने 151 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जमकर छींटाकशी देखने को मिली। जेम्स एंडरसन(JA) और विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई, जसप्रीत बुमराह और जोस बटलर के बीच काफी तनाव देखने को मिला, लेकिन इन सबका असर भारत पर पॉजिटिव(Positive) रूप में पड़ा और कप्तान विराट ने मैच के बाद कहा कि मैदान पर जो कुछ हुआ, उससे हमें मदद मिली। इन सबको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट(TWIT) किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका
If 15th August has taught anything to the British, it is to never mess with Indians after 15th August
#ENGvIND pic.twitter.com/IuhvBORNMU — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 16, 2021