Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG: मेजबानों ने भारत के खिलाफ ला‌र्ड्स में किया दूसरा ही खेला, गेंद के साथ की गई अलग हरकत

IND Vs ENG: मेजबानों ने भारत के खिलाफ ला‌र्ड्स में किया दूसरा ही खेला, गेंद के साथ की गई अलग हरकत

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND Vs ENG:  लंदन के ऐतिहासिक ला‌र्ड्स के मैदान पर भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक बार फिर खेल से ज्यादा चर्चा दूसरी चीजों की रही। भारत की दूसरी पारी के दौरान जहां एक ओर इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन(JAMES EDAORSON) पिच पर दौड़ते नजर आए, जिसकी वजह से उनकी भारतीय कप्तान विराट कोहली से कहासुनी भी हुई तो वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग(SAHVAG) ने एक फोटो वायरल करते हुए बाल टेंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) होने पर सवाल उठाया। इस फोटो में इंग्लैंड का एक खिलाड़ी गेंद को जूते से दबाते हुए देखा जा सकता है। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल(LOKESH RAHUL) पर शनिवार को इंग्लिश दर्शकों द्वारा बीयर की बोतल के कार्क (ढक्कन) फेंके जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अगले ही दिन रविवार को भी दूसरी घटनाओं ने क्रिकेट के खेल को शर्मसार किया।

पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका
Advertisement