Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND VS ENG: वो जगह जहां अपना नाम सुनील गावस्कर और सचिन के साथ नहीं देखना चाहेंगे कोहली

IND VS ENG: वो जगह जहां अपना नाम सुनील गावस्कर और सचिन के साथ नहीं देखना चाहेंगे कोहली

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND VS ENG: सुनील गावस्कर(Sunil Gawaskar) और सचिन तेंदुलकर (sachin Tendulkar)कभी ला‌र्ड्स में टेस्ट सैकड़ा नहीं लगा पाए, लेकिन विराट कोहली इन दोनों दिग्गजों के इस क्लब में शामिल होने से बचना चाहेंगे और इस ऐतिहासिक मैदान पर तिहरे अंक में पहुंचकर शतक का लंबा इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे। भारत के चोटी के छह बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और रिषभ पंत ला‌र्ड्स(Lords) में पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि केएल राहुल ने यहां 2018 में जो एकमात्र टेस्ट मैच(test Match) खेला था, उसकी दोनों पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर 18 रन बनाए थे। वैसे भारत के दिलीप वेंगसरकर (deelip Vengeskar)के नाम पर ला‌र्ड्स में लगातार तीन शतक जमाने का रिकार्ड है। उन्होंने इस मैदान पर 1979 में 107 रन बनाकर शुरुआत की और फिर इसके बाद 1982 में 157 और 1986 में नाबाद 126 रन की उम्दा पारियां खेली थी। कल से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्डस के मैदान(field) में खेला जाना है। पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया
Advertisement