IND Vs ENG: भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन(Olly Robinson) ने उस दौर को जीवन का सबसे कठिन समय बताया है। उन्हें संदेह हो गया था कि वे फिर इंग्लैंड के लिए खेल पाएंगे। गौरतलब है कि जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस 27 वर्षीय क्रिकेटर का टेस्ट में शानदार डेब्यू विवादों(Debyu) में घिर गया था। इस दौरान लगभग एक दशक पहले किया गया उनका नस्ली ट्वीट्स वायरल(Tweets Vairal) हो गए थे। इसके बाद राबिन्सन पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगा था। इनमें से तीन पहले ही समाप्त हो चुके थे।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
माफी मांगने के बाद ससेक्स(Sucsess) के तेज गेंदबाज ने ट्रेंटब्रिज(Trent Brij) टेस्ट में वापसी की और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें डर था कि उनका इंग्लैंड के लिए इंटरनेशन करियर खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब मैं अपने वकीलों(Advocate) से बात कर रहा था और हम इस तथ्य को देख रहे थे कि मुझे कुछ साल के लिए प्रतिबंधित(Pratibandhit) किया जा सकता है और हो सकता है कि मै फिर कभी इंग्लैंड के लिए नहीं खेल सकूं।