IND VS ENG: भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह(Yuvraj Singh) का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी होने चाहिए थे। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है। इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test ChaimpionShip) का दूसरा चरण भी शुरू हो जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत के तीन तेज गेंदबाजों को उतारे जाने की संभावना है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
इसको लेकर युवराज ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत को एक स्विंग(Swing Bowling) गेंदबाज की जरूरत है, क्योंकि ड्यूक गेंद से आपको पता होना चाहिए कि उसे कैसे स्विंग कराना है। आपको बता दें कि कल से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी। और कल से ही दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी हो जायेगी।