IND vs IRE 3rd T20I: आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया (Team India) आखिरी मैच में क्लीन स्वीप (Clean Sweep) के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अगर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है, तो बुमराह एक खास क्लब का हिस्सा बन जाएंगे। जिसका हिस्सा भारत के सबसे सफलतम रहे कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी नहीं कर पाये।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
दरअसल, आयरलैंड और टीम इंडिया के बीच तीन मैचों टी-20 मैच का आखिरी मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिक्रेट क्लब (Malahide Cricket Club) में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह इस मैच को जीतने में कामयाब रहते हैं, तो वह उन भारतीय कप्तानों में में शामिल हो जाएंगे। जिन्होंने अपनी कप्तानी के शुरुआती तीन मैच जीते हों। टीम इंडिया की ओर से अब तक 11 खिलाड़ियों ने टी20 मैचों में कप्तानी की है। लेकिन उनमें से मात्र 3 खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी में शुरूआती तीनों मैचों में जीत दिलायी है।
इस लिस्ट में इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी अपनी कप्तानी के शुरुआती 3 टी20 मैचों में टीम को जीत नहीं दिला पाये थे। वहीं, अब बुमराह के पास ये मौका है।