नई दिल्ली। बीसीसीआई ने मंगलवार को न्यूजीलैंड(Newziland) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इस सीरीज में सीनियर तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया है और उनकी जगह आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे युवा गेंदबाजों(Youth Bowler) को मौका मिला है। टीम में चुने जाने से खुश आवेश खान(Aavesh Khan) ने बुधवार को कहा कि देश के लिए खेलने का उनका सपना आखिरकर पूरा हो गया है। इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अमय खुरासिया, चंद्रकांत पंडित, देवेंद्र बुंदेला और अब्बास अली जैसे पूर्व क्रिकेटरों को दिया, जिन्होंने उनकी काबिलियत को पहचाना और मार्गदर्शन के जरिए इसे तराशा।
पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया
अलग-अलग टूर्नामेंट्स में खेलकर तीन महीने बाद बुधवार सुबह ही इंदौर लौटे खान के घर उनके रिश्तेदारों, परिचितों और फैन्स का तांता लग गया है, जो उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने की बधाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके परिजन और फैन्स मिठाई(Sugar) खिलाकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाते देखे गए। गौरतलब है कि आवेश खान के साथ ही इंदौर के ऑलराउंडर क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम में जगह बनाई है। दोनों खिलाड़ियों के इस सिलेक्शन(Selection) से स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है।