मुंबई। IND vs NZ 2nd Test Live Score : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड (IND v NZ 2nd Test) के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विवादास्पद तरीके से आउट हुए है। बता दें कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को स्पिनर एजाज पटेल (Ajaj Patel) की गेंद पर थर्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट (LBW Out) दिया है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
Clearly see there was deviation. Ball hit bat first. Virat Kohli immediately take review. Third umpire doing such mistake. Nothing is going good for Virat Kohli. #IndvsNZtest #ViratKohli pic.twitter.com/P3Ugpa3rY3
— Arjit Gupta (@guptarjit) December 3, 2021
पहली पारी की 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हुए है। कोहली ने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरस (DRS) का सहारा लिया है। रिव्यू में पता चला कि गेंद उनके बल्ले और पैड पर एक साथ टकराई है। जिसकी वजह से थर्ड अंपायर ने भी फैसले को बरकरार रखा है। विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
#ViratKohli @imVkohli @BCCI
If this is out then your choice of umpire is excellent
Clearly ball hits the bat first
Next level of #umpire pic.twitter.com/5XK7qpuBhZ— amit devadiga (@devadiga_amit) December 3, 2021
हालांकि अंपायर का फैसला विवादास्पद रहा। कॉमेंटटर भी इस फैसले पर हैरान थे। थर्ड अंपायर के आउट देते ही विराट कोहली (Virat Kohli) फील्ड अंपायर अनिल चौधरी के पास गए। दोनों ने काफी देर तक बात की, लेकिन आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) को भारी मन से पवेलियन का रुख करना पड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) 4 गेंदों का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल सके।
कोहली जब आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, उस समय बाउंड्री पर उन्हें एड पर बैट के जरिए अपने गुस्से का इजहार करते हुए देखा गया। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है।