Rohit Sharma Press Conference before Bengluru test: बेंगलुरु में खराब मौसम के चलते भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले टेस्ट के पांच दिन बेंगलुरु में बारिश की संभावना है। वहीं, मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की रणनीति का खुलासा किया है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत टेस्ट मैच की सुबह अपनी प्लेइंग इलेवन का फैसला करेगा। कंडीशन्स के आधार पर टीम इंडिया अपनी लाइन-अप में 2 या 3 स्पिनरों के साथ उतरेगा। उन्होंने कहा, “प्लेइंग 11 पिच की कंडीशन पर निर्भर करेगी। आज बारिश हुई है। पिच को कवर किया गया है। हम कल (16 अक्टूबर) सुबह 3 या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे। हमने अपने ऑप्शन खुले रखे हैं।”
बेंगलुरु के मौसम को देखते हुए रोहित ने आगे कहा, “हम देखेंगे कि दिन कैसे निकलते हैं, फिर हम कोई फैसला लेंगे, कानपुर में हम दो दिन तक मैच नहीं खेल पाए। फिर हमने जीत दर्ज की। मुझे नहीं पता कि यहां क्या होने वाला है। हम देखेंगे कि हमारे सामने क्या है और फिर कोई फैसला लेंगे। हम मैच जीतने की कोशिश करना चाहते हैं।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर टेस्ट में बारिश के कारण पहले दिन 35 ओवर का खेल ही हो पाया था, जिसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल खेल नहीं हो पाया था। इसके बाद चौथे और पांचवें दिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में पूरी दुनिया ने टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा देखा था।