IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी खेली जा रही है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है। वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 150 रन बनाए थे।
पढ़ें :- Australian Prime Minister Anthony Albanese : भारतीय टेस्ट टीम ने कैनबरा में PM एंथनी अल्बनीज से की मुलाकात
साथ ही दूसरी पारी में भी 62 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मयंक (Mayank Agarwal) के नाम अब आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने ऐसा अब तक तीन बार किया गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर दर्ज था लेकिन अब मयंक (Mayank Agarwal) उनसे भी आगे निकल गए हैं।
वहीं, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम ये रिकॉर्ड एक बार दर्ज है। बता दें कि, मयंक को इस मैच में रोहित और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।