नई दिल्ली। आज से शुरु हो रहे न्यूजीलैंड के साथ तीन टी20 मैचों (T20 Match)की सीरीज में भारतीय टीम अपने नये कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैदान में उतरेगी। इतना ही नहीं टीम के कोच भी नये होंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ अपनी नई भूमिका में नजर आयेंगे। द्रविड़ को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। भारत के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा टीम के नए ढांचे में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) की भूमिका में कोई बदलाव नहीं देखते और उन्हें उम्मीद है कि कोहली आगे भी बेहतरीन पारियां खेलते रहेंगे।
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट(Small Formet) से कप्तानी छोड़ दी है। कोहली की भूमिका के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘यह एकदम आसान है। वह अब तक जो कुछ कर रहा था, टीम में उसकी भूमिका वही रहेगी। वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब भी वह खेलता है, अपना प्रभाव छोड़ता है। टीम के नजरिए से वह महत्वपूर्ण (Importent) खिलाड़ी है और जब आप हर मैच खेलते हैं तो भूमिकाएं बदल जाती है।’