Ind vs Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप का तीसरा सुपर-4 मैच बारिश (Rain) के कारण रविवार को पूरा नहीं हो पाया था। मैदान गीला होने कारण मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। जिसके बाद सोमवार को रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर रोका गया था। हालांकि, रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
पढ़ें :- भारत ने 47 गेंदों में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल,कमलिनी ने खेली 44 रनों की विस्फोटक पारी
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम (Premadasa Stadium, Colombo) में रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा 56 और शुबमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों 17 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए थे। जिसके बाद करीब 2 घंटे बारिश हुई थी।
बारिश के बाद प्रेमदासा स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने की कोशिश में लगा रहा, लेकिन मैदान ज्यादा गीला होने के चलते अंपायर ने मैच को रिजर्व डे पर अगले दिन यानि सोमवार को कराने का फैसला किया। वहीं, सोमवार सुबह भी कोलंबो में बारिश हुई है और आज भी बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में अगर मैच के समय बारिश ने खलल डाला तो ओवर घटाए जा सकते हैं और फिर डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से पाकिस्तान को लक्ष्य मिल सकता है। मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे जाएंगे।