Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK Match: अमेरिका में भारत-पाक मैच होगा बहुत महंगा, सिर्फ पार्किंग में जाएंगे लाखों

IND vs PAK Match: अमेरिका में भारत-पाक मैच होगा बहुत महंगा, सिर्फ पार्किंग में जाएंगे लाखों

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है। हर बार की तरफ इस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के फैंस के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद हैं। ऐसे में मैच देखने अमेरिका जाने से पहले लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है, क्योंकि अन्य देशों की तुलना में अमेरिका में मैच देखना काफी महंगा होने वाला है।

पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जहां पर इस मैच की सबसे सस्ती टिकट (IND vs PAK Match ticket) की कीमत 300 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में करीब 25,000 रुपये तय किया गया है। भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट 8.3 लाख का है। अगर आप भारत से अमेरिका जाने की सोच रहे हैं तो दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट की कीमत 80 हजार से शुरू होकर करीब साढ़े 3 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, न्यूयॉर्क का तत्काल टिकट करीब 1 लाख रुपये का पड़ेगा।

न्यूयॉर्क में ठहरने के लिए मीडियम रेंज होटल में एक रात रुकने के लिए करीब 8 हजार रुपये अदा करने पड़ेंगे। उस हिसाब से करीब 4 दिन के लिए न्यूयॉर्क के किसी सस्ते होटल में रुकने पर 32 हजार रुपये की राशि अदा करनी होगी। वहीं, एक व्यक्ति को 3-4 दिन तक खाने-पीने की व्यवस्था समेत करीब तीन से साढ़े तीन लाख तक का बजट रखना पड़ेगा।

इसके अलावा सबसे हैरान करने वाला मैच के दौरान स्टेडियम के पार्किंग लॉट का टिकट की कीमत है। हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा था कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टेडियम में पार्किंग लॉट की फीस बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। इस मैच के दौरान कार पार्क करने के लिए करीब 1,200 डॉलर यानी करीब 1 लाख रुपये देने होंगे।

पढ़ें :- INDC vs INDD: श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी; इंडिया सी ने 4 विकेट से जीता मैच
Advertisement