IND vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है और अमेरिका और वेस्टइंडीज के शहर टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी। जिसका इंतजार दोनों देशों के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि, इस मैच की टिकटों के लिए मारीमारी मच सकती है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
दरअसल, दो प्रबल चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को किसी फाइनल मैच से कम नहीं समझा जाता है, इन मैचों में स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा रहता है। यहां तक कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम-अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, जिनकी क्षमता एक लाख से ऊपर दर्शकों की है। वह भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में पूरे भर गए थे। हालांकि, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में ज्यादा दर्शक भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद नहीं ले पाएंगे।
नासाउ काउंटी स्टेडियम की क्षमता
आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट के अनुसार, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठ मैच खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में 34,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है। आईसीसी के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों को सहजता से पूरा करता है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच में जितने फैंस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचते हैं, उसके हिसाब से स्टेडियम की क्षमता दोगुना से भी कम है। ऐसे में टिकट के लिए मारा-मारी होना स्वाभाविक है।
नासाउ काउंटी स्टेडियम के पिच की बात करें तो इसे ओवल के प्रमुख क्यूरेटर डेमियन हफ की देखरेख में फ्लोरिडा में तैयार किया गया है और वहां से पिच को इस स्टेडियम तक लाया गया है। डेमियन हफ के अनुसार, पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। वहीं, बल्ले पर गेंद भी सही तरीके से आएगी। इस मैदान में 10 पिच लगाए गए हैं। जिसमें से चार मुख्य पिच और 6 अभ्यास पिच हैं।