Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK World Cup Match: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा भारत, जानिए कब-कब हुई भिड़ंत

IND vs PAK World Cup Match: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा भारत, जानिए कब-कब हुई भिड़ंत

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK World Cup Match: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े हाई-वोल्टेज मैच के लिए काउंट-डाउन शुरू हो चुका है। अब कुछ ही घंटों का इंतजार रह गए है। जिसके बाद सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं। इस मैच में पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपने उस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी, जिसमें उसने वनडे वर्ल्ड के इतिहास में भारत को एक बार नहीं हराया है।

पढ़ें :- भारत ने 47 गेंदों में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल,कमलिनी ने खेली 44 रनों की विस्फोटक पारी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो 1992 से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान का सात बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें भारत की जीत का प्रतिशत 100% रहा है। जबकि पाकिस्तान की टीम हर बार हार झेलती आयी है। इस बार पाकिस्तान के फैंस को बाबर आजम की टीम से जीत की उम्मीद होगी, ताकि भारत के विजय रथ को रोका जा सके। हालांकि, भारत को उसकी ही सरजमीं पर हराना पाकिस्तान के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है और वो भी ऐसे समय में जब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारत के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। फिलहाल इस मैच से पहले हम आपको बताने वाले हैं कि भारत ने कब-कब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया है।

वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को बार-बार चटाई धूल

साल 1992 भारत बनाम पाकिस्तान: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप मैच में पहली बार भारत ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया था।

साल 1996 भारत बनाम पाकिस्तान: बेंगलुरु में खेले गए वनडे इस वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया था।

पढ़ें :- पाकिस्तान चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट नहीं कर सकता! 16 देश ठोकेंगे मुकदमा

साल 1999 भारत बनाम पाकिस्तान: इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया था।

साल 2003 भारत बनाम पाकिस्तान: साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए वनडे इस वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।

साल 2011 भारत बनाम पाकिस्तान: मोहाली में खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया था।

साल 2015 भारत बनाम पाकिस्तान: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया था।

साल 2019 भारत बनाम पाकिस्तान: इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों (डीएलएस मेथड) से हराया था।

पढ़ें :- भारत से पहले पाकिस्तान खुद कर देगा चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट? पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान
Advertisement