IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी मंगलवार 12 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम (St George’s Park, Gqeberha) में स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। सीरीज के पहले मैच में बारिश विलेन साबित हुई थी और बिना टॉस के मैच को रद्द करना पड़ा था। आइये जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 को कब और कहां देख पाएंगे?
पढ़ें :- सूर्यकुमार यादव टी20 के कप्तान बनाए गए, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी-20 मैच (India vs South Africa, 2nd T20I match) गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम (St George’s Park, Gqeberha) में खेला जाएगा। यह मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होने वाला है। भारत में दूसरे टी-20 मैच को मंगलवार शाम 8: 30 बजे से देखा जा सकेगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और मेजबान साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को सौंपी गयी है।
कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम (St George’s Park, Gqeberha) में भारतीय समयानुसार शाम शाम 8: 30 बजे शुरू होगा। दूसरा टी20 मैच का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।