IND vs SA 2nd Test : केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने शुरुआत से अपना दबदबा बनाए रखा है। इस मैच की दूसरे दिन साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 176 रन बनाकर ढेर हो गयी है, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 79 रनों लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह
न्यूलैंड्स स्टेडियम टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी दूसरी पारी के 62 रन से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान एडेन मार्कराम ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि, अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये और पूरी टीम 176 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। दूसरी पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए हैं। जबकि मुकेश कुमार को 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला। अब भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 79 रन बनाने हैं।