Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 3rd T20I : भारत के लिए तीसरा टी20 मैच ‘करो या मरो’ का, कप्तान सूर्या टीम में कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव

IND vs SA 3rd T20I : भारत के लिए तीसरा टी20 मैच ‘करो या मरो’ का, कप्तान सूर्या टीम में कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 3rd T20I : साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारत इस सीरीज में 0-1  से पिछड़ गया है। अब सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेला जाना है। सीरीज में बराबरी करने के लिए भारत का इस मैच में जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में कप्तान सूर्य कुमार यादव तीसरे मैच के लिए टीम में बदलाव कर सकते हैं।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर

इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए भारत को तीसरा मैच जीतना बहुत जरूरी है। तीसरे मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव किसी तरह रिस्क नहीं ले सकते हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। पिछले मैच में वह फ्लॉप रहे थे और लगातार 6 मैचों में पावरप्ले के भीतर ही आउट हुए हैं। यशस्वी की जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर टीम में वापसी करेंगे। जिसके बाद तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है। तीसरे बदलाव के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में जगह मिल सकती हैं। टीम में कुलदीप यादव की जगह पर रवि बिश्नोई को कप्तान मौका दे सकते हैं।

तीसरे टी-20 मैच में संभावित प्लेइंग-11 

रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

पढ़ें :- Kane Williamson : विराट कोहली का दोस्त टेस्ट क्रिकेट में मचा रहा गदर, सात मैचों में ठोक डाले 7 शतक
Advertisement