नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका उन कुछ स्थानों में से एक है, जहां भारत ने अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इस बार यह इंतजार समाप्त करने के लिये प्रतिबद्ध है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और प्रशासक अली बाकर का मानना है कि भारत के पास पिछले 30 वर्षों में बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण है और इसलिए वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।
बाकर ने कहा, ‘पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा जो समुद्र तल से 5000 फुट ऊपर और दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा जो समुद्र तल से 6000 फुट ऊपर है।
इन दो टेस्ट मैदानों की अलग तरह की भौगोलिक परिस्थितियां तथा वांडरर्स और सुपर स्पोर्ट पार्क में तेज उछाल वाली पिचें आमतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं।