नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका(IND VS SA) के बीच केपटाउन के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार साफ दिख रही है। भारत से मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट गवां कर के 138 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी बल्लेबाज पीटरसन और डर डुसैन क्रमश: 67 और 167 रन बना कर के खेल रहे हैं।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
भारत की ओर से दूसरी पारी में एक एक सफलता बुमराह और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हांथ लगी है। बता दें कि भारत अगर ये मैच हारता है तो एक बार फिर टीम का अफ्रीका में टेस्ट सीरीज(Test Series) जीतने का सपना अधूरा रह जायेगा। अब तक खेले गये दो टेस्ट मैचों में दोनों टीमों ने एक एक मैच में जीत दर्ज की है।