नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका(IND vs SA) के बीच खेले जा रहे फाइनल टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में 8 विकेट गवां कर के 8 विकेट बना लिए हैं। केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की कुल बढ़त 193 रनों की हो गई है। इतिहास रचने के इरादे से उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। भारत के ओर से केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाये हैं।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
केएल राहुल ने दस और कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से ऋषभ पंत(Rishabh Pant) 88 रन बना कर के खेल रहे हैं। दूसरी छोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूद हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 196 रनों की हो गई है। अब तक खेले गये दो टेस्ट मैचों में से दोनों टीमों को एक एक मैच में जीत मिली है। भारत की टीम अगर ये टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहता है तो भारत अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगा।