IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका पहला शतक है। दरअसल, रिंकू सिंह को लंबे समय बाद टीम में मौका मिला है। पिछले मैच में वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना सके थे लेकिन निर्णायक मुकाबले में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और शतक जड़ा।
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
सीरीज का आखिरी मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर आज फिर गेंदबाजी चुनी है। वहीं, अब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में तीसरा मुकाबला बेहद ही अहम है। तीसरे मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज को जीतना चाहेंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डि जोर्जी, रसी वान डार डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।