Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IND vs SA: टी20 सीरीज में भारत के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित होगा यह स्टार खिलाड़ी, बढ़ती उम्र के साथ और आई है परिपक्वता

IND vs SA: टी20 सीरीज में भारत के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित होगा यह स्टार खिलाड़ी, बढ़ती उम्र के साथ और आई है परिपक्वता

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 9 जून से अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा। टीम ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। बता दें कि 37 साल के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मौजूदा भारतीय टी20 टीम में सबसे पुराने खिलाड़ी हैं और आगामी सीरीज में टीम के लिए वह ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं।

पढ़ें :- LSG vs GT Pitch Report: लखनऊ बनाम गुजरात मैच में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए इकाना की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने के बाद अब टीम इंडिया में भी वह ये जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं। तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले कार्तिक पहली बार घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। उन्होंने अपना पिछला टी20 मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बैंग्लोर की टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका ईनाम उनको चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर के दिया है।

Advertisement