नई दिल्ली। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अबतक किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लिया है। कोहली आखिरी बार तब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे जब टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली थी।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अबतक दो मैच खेल चुकी है और इन दोनों मैचों के दौरान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ या केएल राहुल ने ही मीडिया से बातचीत की है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press Confrense) से कोहली की गैरमौजूदगी ने उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को भी हैरान कर दिया है।
राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘मुझे इसका कारण समझ में नहीं आ रहा है। लगता है कि बीसीसीआई (BCCI) कुछ नए नियम बनाए होंगे कि कौन संबोधित करेगा या मीडिया मैनेजर को अधिक अधिकार दिए गए होंगे कि वह तय करेगा कि क्या कप्तान जाएगा या नहींं। दक्षिण अफ्रीका में दोनों मैचों के पहले और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान के न दिखने की कोई वजह रही होगी।