Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA: जब बिना खाता खोले ही आउट हो गए पुजारा, फैंस ने इस तरह किया ट्रोल

IND vs SA: जब बिना खाता खोले ही आउट हो गए पुजारा, फैंस ने इस तरह किया ट्रोल

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज से पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो गई है। पहले टेस्ट मैच में टीम की तरफ से अच्छी शुरूआत की गई है। दो विकेट खोकर ​टीम इंडिया 180 रन पार कर चुकी है। केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ​क्रिच पर जमे हुए हैं।

पढ़ें :- T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस संदेह के घेरे में; KKR के खिलाफ मैच के बाद सामने आयी बड़ी बात

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा  (Cheteshwar Pujara) इस बार भी कोई कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने उन्हें पहली गेंद पर अपने जाल में फंसा लिया। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आए थे लेकिन वो बिना खाते खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, मयंक अग्रवाल 60 रनों की अच्छी पारी खेली।

वहीं, पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आउट होने क बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने पुजारा की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें ट्रोल किया। पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी शतक जड़ा था।

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2021 में 14 मैचों में 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 फिफ्टी जड़ी है। लेकिन उनका औसत मात्र 28.58 का है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नेटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Advertisement