IND vs SL Match: एशिया कप 2023 (Asian Cup 2023) के सुपर-4 का चौथा मैच मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने भले ही इस मैच को जीत लिया हो लेकिन श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने सबका दिल जीत लिया। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
पढ़ें :- तीसरे वनडे में सिर्फ सीरीज ही नहीं... 27 साल का रिकॉर्ड भी होगा दांव पर; टीम इंडिया को हर हाल में जीतना जरूरी
भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल के बीच पहले विकेट लिए 80 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने भारत को एक के बाद एक झटके दिये। गिल, रोहित, कोहली, राहुल और हार्दिक उनका शिकार बने। दूसरे छोर से चरिथ असलांका ने भारत के खिलाफ चार विकेट झटके। जिसके चलते भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रनों पर ऑल आउट हो गयी। वहीं, भारत की ओर से पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका को 7 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे। भारतीय गेंदबाजी के सामने बेबस दिख रही श्रीलंका ने 99 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिये थे और भारत ने मैच पर पकद बना ली थी। जिसके बाद धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे ने श्रीलंकाई पारी को संभाला अपनी टीम की वापसी कराई। इस दौरान दोनों के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई और यह मैच भारत के हाथों से जाता दिख रहा था।
38वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने धनंजय डी सिल्वा को आउट करके दोनों के बीच 63 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ा। सातवें विकेट पतन के साथ ही श्रीलंका की वापसी नामुमकिन लगने लगी। वेल्लालागे का साथ बाकी बल्लेबाज नहीं दे सके और जल्दी ही श्रीलंका ने अपने तीन विकेट खो दिये। इस तरह से भारत ने 41 रनों से इस मैचो को जीत लिया। वेल्लालागे 46 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके शानदार ऑल-राउंडर प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 43 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पाण्ड्या ने 1-1 विकेट हासिल किए।