नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला गया। दूसरे वनडे सीरीज में श्रीलंका ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं, श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 276 रनों का लक्ष्य दिया।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
वहीं, टीम इंडिया की पारी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गयी। एक के बाद एक सभी पवेलियन वापस होते गए। सबसे पहला विकेट पृथ्वी शॉ का गिरा। शॉ के बल्ले से 11 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन निकले, जिसके बाद वह आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और आउट हो गए हैं।
वहीं, टीम इंडिया का तीसरा विकेट कप्तान शिखर धवन के रूप में गिरा। शिखर धवन 38 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ थी चौथा विकेट मनीष पांडे के रूप में गिरा। मनीष पांडे 37 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं, हार्दिक पांडया खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए।