नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो दीपक चाहर रहे। चाहर ने नाबाद 69 रन बनाए।
पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि दीपक चाहर को बल्लेबाजी में प्रमोट करना टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मास्टर स्ट्रोक था। उन्हें पता था दीपक बल्ललेबाजी कर सकते हैं और कुछ गेंदों को अच्छे से हिट कर सकते हैं।
276 रनों के लक्ष्य की पीछा करते समय भारत ने 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। टीम को जीत के लिए 84 रनों की जरूरत थी और क्रुणाल पांड्या का विकेट भी टीम इंडिया ने गंवा दिया था। लेकिन दीपक चाहर ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को श्रीलंका के खिलाफ नौंवी ओडीआई सीरीज जिताई।