नई दिल्ली। श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत की टीम ने मोहाली के क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका की टीम को पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाना है। रोहित एंड कंपनी की इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट पंडित दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
इसी कड़ी में भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट के लिए अपने टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताया है। यह वही 5 बल्लेबाज हैं जो मोहाली टेस्ट में खेले थे। लिटिल मास्टर ने इसी के साथ यह भी बताया कि क्यों मयंक अग्रवाल को शुभमन गिल से ऊपर टीम में जगह मिली है। गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा “वह (गिल) पिछले दो महीने से किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है। वह रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेला है, अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो आपको किसी प्रकार का क्रिकेट और प्रैक्टिस की जरूरत होती है। बेशक इसमें कोई शक नहीं कि उसके पास टैलेंट है मगर अंत में यह सब फॉर्म पर निर्भर करता है।”