Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs USA Live : सुपर आठ में क्वालीफाई करने उतरेंगी अमेरिका और भारत की टीमें, टॉस थोड़ी देर में

IND vs USA Live : सुपर आठ में क्वालीफाई करने उतरेंगी अमेरिका और भारत की टीमें, टॉस थोड़ी देर में

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs USA Live : भारत का सामना आज सह-मेजबान अमेरिका से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं। दोनों टीमों में जो मुकाबला जीतेगी वो सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका 

भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले एक ही लाइनअप के साथ खेले। हालांकि, बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। माना जा रहा है कि अमेरिका के खिलाफ रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग 11 में महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी टीम में जगह हासिल करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, पिछले दो मैचों में दुबे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आयरलैंड के खिलाफ वह कोई रन नहीं बना पाए थे जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। माना जा रहा है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इस बल्लेबाज को कप्तान बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। अब तक दुबे को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है।

Advertisement