Ind vs WI 1st ODI : भारतीय टीम (Indian Team) के वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के क्रम में आज यानि 27 जुलाई 2023 से 3 मैचों वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत की संभावित प्लेईंग 11 (playing 11) चुनी है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन, उमरान मलिक और अक्षर पटेल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम शामिल किया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
वसीम जाफर की प्लेईंग 11 के मुताबिक भारत की ओपनिंग जोड़ी में कप्तान रोहित शर्मा के शुभमन गिल को रखा गया है, जबकि विराट कोहली अपनी बेस्ट पोजीशन नंबर तीन पर ही खेलते नजर आएंगे। इस प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को नंबर-4 मौका दिया गया है, सूर्य कुमार यादव से ऊपर नंबर-5 पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को मौका दिया है। जबकि सूर्य कुमार यादव के साथ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को सौंपी है।
यहां पर फ्री में देख पाएंगे मैच
वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला वनडे भारतीय समयानुसार 27 जुलाई 2023 को शाम 7:00 बजे (स्थानीय समय 9:30 बजे) शुरू होगा। इसके लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा।इस मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन-
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 27 जुलाई
दूसरा वनडे- 29 जुलाई
तीसरा वनडे- 1 अगस्त