Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs WI 3rd ODI : कहीं वनडे सीरीज से हाथ न धोना पड़े! तीसरे मैच में भारत को भारी पड़ेगी ये गलती

Ind vs WI 3rd ODI : कहीं वनडे सीरीज से हाथ न धोना पड़े! तीसरे मैच में भारत को भारी पड़ेगी ये गलती

By Abhimanyu 
Updated Date

Ind vs WI 3rd ODI : वनडे सीरीज (ODI series) के दूसरे मैच को 6 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब इस सीरीज का निर्णायक मैच मंगलवार यानी 1 अगस्त 2023 को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें अपना पूरा ज़ोर लगाकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। वहीं, भारतीय टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management) इस मैच में उन गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगा, जो पिछले मैचों में हुईं हैं।

पढ़ें :- विराट कोहली के जन्मदिन पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने बताया कि वह क्यों हैं एक आदर्श पिता?

दरअसल, वनडे सीरीज के अभी तक खेले गए दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Captain Rohit Sharma and Virat Kohli) की जगह युवा खिलाड़ियों ज्यादा मौके मिले। पहले में रोहित सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जबकि विराट को बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिल पाया। हालांकि टीम की इस मैच में 5 विकेट जीत हुई थी। वहीं, दूसरे मैच में रोहित और कोहली को आराम दिया गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों मैचों की बात करें तो ईशान किशन (Ishaan Kishan) को छोड़कर भारत का पूरा बल्लेबाजी क्रम फेल रहा है। पहले मैच में महज 115 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी आधी भारतीय टीम (Indian Team) वापस लौट चुकी थी, वहीं, दूसरे मैच में 41वें ओवर में पूरी टीम 181 रनों पर ढेर हो गयी थी।

तीसरे मैच में गलतियां नहीं दोहराना चाहेगा टीम मैनेजमेंट 

तीसरे मैच में भारत और वेस्टइंडीज दोनों पर मैच जीतने का दबाव होगा। ऐसे में कोई भी एक्सपेरिमेंट करना भारत के खिलाफ जा सकता है और सीरीज से भी हाथ धोना पड़ सकता है। निर्णायक मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम में दोनों बल्लेबाज अपनी पोजीशन यानी क्रमशः पहले और तीसरे नंबर खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। संभव है कि अभी तक बल्लेबाजी में नाकाम रहे बल्लेबाजों को तीसरे मैच में बाहर बैठना पड़े।

बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरा वनडे (West Indies vs India 3rd ODI) भारतीय समयानुसार 1 अगस्त 2023 को शाम  7:00 बजे (स्थानीय समय 9:30 बजे) शुरू होगा। इसके लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इस मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- Virat Kohli 36th Birthday : युवराज सिंह ने अलग अंदाज में किंग कोहली को दी जन्मदिन की बधाई; देखें वीडियो
Advertisement