Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 163 रनों का लक्ष्य; दीप्ति शर्मा ने गेंद से मचाया बवाल

IND vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 163 रनों का लक्ष्य; दीप्ति शर्मा ने गेंद से मचाया बवाल

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन पर ऑल आउट हो गयी है। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं, भारत को इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए तीसरे मैच में 163 रन बनाने हैं।

पढ़ें :- IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता; सीरीज में 3-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन चिनेले हेनरी और विकेट कीपर शेमाइन कैंपबेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हेनरी 61 और कैंपबेल 46 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि पूरी टीम 38.5 ओवर में 162 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इस दौरान भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर सिंह ने शानदार गेंदबाजी की।

दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले। दूसरी तरफ, रेणुका ठाकुर सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की। रेणुका ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। अब भारत को जीत के लिए दूसरी में 163 रन बनाने हैं। बता दें कि भारत पहला और दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है।

Advertisement