IND vs WI 4th T20I : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20I series) में शुरू के दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। अब भारत को सीरीज में बने रहने के लिए चौथा मैच भी जीतना होगा, क्योंकि एक भी हार से सीरीज हाथ से निकल सकती है। सीरीज का चौथा मैच शनिवार को फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground), लॉडरहिल (Lauderhill) में खेला जाएगा।
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground), लॉडरहिल (Lauderhill) में वेस्टइंडीज बनाम भारत चौथा टी-20 मैच खेला जाना है। इस मैदान की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है। मैदान की बाउंड्री छोटी (Boundary Short) होने के कारण इस मैदान पर बल्लेबाज़ आसानी से लम्बे शॉट्स से रन बना सकते हैं। ऐसे में चौथे मैच में बल्लेबाजों के बल्ले से रन बरसने वाले हैं।
हालांकि, इस मैदान पर खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच पुरानी होती जाएगी तो गेंद रुक के बल्ले पर आएगी और स्पिन गेंदबाज को मदद मिलने लगेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मैदान पर खेले गए 14 मैचों में से केवल 2 बार दूसरी पारी में बेटिंग करने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा कर के मैच जीता है।
इस मैदान पर पहली बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 164 है। जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 123 रन रहा है। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेंगे।