नई दिल्ली। आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। जहां भारत की टीम के वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद हौसले बुलंद हैं वहीं टी20 की सर्वश्रेष्ठ टीम मानी जाने वाली वेस्टइंडीज अपने पसंदीदा फार्मेट में भारत को पटखनी देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद भारतीय टीम और वेस्टइंडीज की टीम के लिए ये पहला मैच होगा। इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस साढ़े 6 बजे होगा।